Posts

Showing posts with the label Akshaya Tritiya (अक्षय तृतीया)

Akshaya Tritiya 2020: 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया, जानिए क्यों खास होती है

Image
आधिकारिक नाम अक्षय तृतीया अन्य नाम आखा तीज, अक्षय तीज अनुयायी हिन्दू,   जैन प्रकार Hindu उद्देश्य धर्म, पुण्य, धन और कर्म आदि अक्षय फल उत्सव व्रत, दान, पूजन तिथि वैशाख  मास में  शुक्ल पक्ष  की  तृतीया  तिथि जानिए क्यों खास होती है यह तिथि ????? अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। लोकभाषा में इसे आखातीज या वैशाख तीज भी कहा जाता है। त्रेता और सतयुग का आरम्भ भी इसी तिथि को हुआ था,इसलिए इसे कृतयुगादि तृतीया भी कहते हैं। भविष्य पुराण के अनुसार इस दिन स्नान, दान, जप, होम, स्वाध्याय, तर्पण आदि जो भी कर्म किए जाते हैं, वे सब अक्षय हो जाते हैं। यह तिथि सम्पूर्ण पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली मानी गई है। शास्त्रों में है इस तिथि का महत्व !!! अक्षय तृतीया का स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी बड़ा महत्व है। बिना पंचांग देखे भी इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह,गृह प्रवेश, घर, भूखंड या वाहन आदि की खरीदारी से सम्बंधित कार्य किए जा सकते हैं। धर्मराज को इस त